10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट

नई दिल्ली,                        सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का रिजल्ट उनकी पिछले तीन सालों की परफॉर्मेंस के आधार पर जारी करेगा। यानी 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में जिसका जितना अच्छा प्रदर्शन रहा होगा, उसके उतने ही अच्छे मार्क्स आएंगे। सीबीएसई द्वारा जारी 30:30:40 के फॉर्मूले को लेकर स्टूडेंट्स कंफ्यूज हैं। इसका मतलब यह है कि 10वीं और 11वीं कक्षा के मार्क्स को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस (प्री बोर्ड, मिड टर्म, यूनिट एग्जाम) को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा।

कक्षा 10वीं के 5 में से बेस्ट 3 पेपरों के थ्योरी वाले हिस्से के मार्क्स लिए जाएंगे। छात्र का 30 फीसदी रिजल्ट इस पर निर्भर करेगा। 11वीं कक्षा के सभी विषयों के थ्योरी पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। छात्र का 30 फीसदी रिजल्ट इस पर निर्भर करेगा। कक्षा 12वीं में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे। छात्र का 40 फीसदी इसी पर निर्भर करेगा।

थ्योरी के कुल मार्क्स 30 से लेकर 80 तक हो सकते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए किसी पेपर का थ्योरा वाला हिस्सा 60 अंकों का है और इंटरनल असेसमेंट वाला हिस्सा 40 अंकों का। तो थ्योरी वाले हिस्से में 18-18 मार्क्स 10वीं और 11वीं में परफॉर्मेंस से तय किए जाएंगे, जबकि शेष 24 मार्क्स 12वीं कक्षा की परफॉर्मेंस से तय किए जाएंगे।

स्कूलों का पिछले सालों का रिजल्ट भी छात्रों को दिए जाने वाले मार्क्स को प्रभावित करेगा। स्कूलों में बनी रिजल्ट की कमिटी तय करेगी कि 12वीं में छात्रों का मिड टर्म/प्री बोर्ड/यूनिट एग्जाम में से क्या लिया जाए।

केंद्रीय माध्यमिक सीबीएसई बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सेकेंड्री (10वीं) कक्षा के नतीजों की घोषणा 20 जुलाई 2021 तक कर दी जाएगी। इसी प्रकार, बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री (12वीं) कक्षा के परिणाम भी 31 जुलाई 2021 तक घोषित कर दिये जाएंगे। जहां सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा पिछले माह मई 2021 में घोषित ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर की जाएगी, तो वहीं दूसरी ओर सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 कल, 17 जून 2021 को सुप्रीम कोर्ट एक मामले की सुनवाई के दौरान सीबीएसई द्वारा प्रस्तुत किये गये ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर घोषित किये जाएंगे।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए