अररिया, बिहार में अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़िया चौक के पास शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मां की आंखों के सामने ही छह साल की मासूम की मौत हो गई। हड़ियाबाड़ा गांव निवासी मो फिरोज आलम का छह वर्षीय बेटा मोहसिन अपनी मां के साथ अररिया आने के लिए सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। घटना के बाद चालक बस लेकर सीधे नगर थाना कैंपस पहुंच गया। सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को हड़िया चौक के पास जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और इसमें कई यात्री बसें फंस गई।
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मृतक मासूम मोहसिन के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद पहुंची अररिया आरएस ओपी पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि यात्री बस प्रबंधक और मृतक के परिजनों के बीच आपसी समझौता कर मामले को पलटा लिया गया।
इसके बाद लगभग साढ़े ढ़ाई घण्टे बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार हड़ियाबड़ा गांव के रहने वाले मो फिरोज का छह वर्षीय पुत्र मोहसिन अपनी मां के साथ आधार कार्ड बनवाने प्रखंड कार्यालय अररिया आने के लिए घर से निकला था और हड़िया चौक के पास ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस की चपेट में आ गया और इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उनकी मां बाल-बाल बच गयीं।