दिल्ली के जामिया नगर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग

नई दिल्ली,                    दिल्ली के जामिया नगर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा के चार्जिंग पॉइंट से चिंगारी निकलने के चलते आग लगी है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा से मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे में 10 कारें, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा जलकर राख हो गए।

इससे पहले मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के एक कमरे में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय के ‘प्राइवेट ब्रांच एक्सचेंज’ (पीबीएक्स) के कमरे में बुधवार सुबह आग लग गई।    उन्होंने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए