यूपी में 9 आइपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ,                 यूपी में शन‍िवार दोपहर 9 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। डीजीपी मुख्यालय ने आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है। कानपुर पुलिस कमिश्नर व एडीजी आगरा जोन भी बदले गए। एडीजी एटीएस का भी तबादला हुआ है।

डॉ. आरके स्वर्णकुमार कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त यानी की पुलिस कमिश्नर बनाये गए हैं। इसके साथ ही आईपीएस नवीन कुमार की जगह अब मोहित अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है।

आईपीएस बीपी जोगदंड को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। बीपी जोगदंड मौजूदा समय में कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे।

आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अनुपम कुलश्रेष्ठ इस समय अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ साथ 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं।

इसके साथ ही डॉ. आर के स्वर्णकुमार कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) नियुक्त किए गए हैं। डॉ. आर के स्वर्णकुमार मौजूदा समय में अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साथ ही मोहित अग्रवाल को यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक रहे नवीन अरोड़ा को मोहित अग्रवाल की जगह तकनीकी सेवाएं का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है।

वहीं बीडी पॉल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. संजीव गुप्ता को सचिव गृह उप्र. शासन लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी बीडी पॉल्सन सम्भाल रहे थे। आईपीएस एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था बनाया गया है, मौजूदा समय में एलआर कुमार सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

 

 

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए