नीतीश को लालू जी का शुक्रगुजार होना चाहिए जो राजनीतिक जीवनदान दिये – राबड़ी देवी

पटना, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा था कि तुमको उप मुख्यमंत्री किसने बनाया था? राबड़ी देवी ने एक ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार को लालू जी का शुक्रगुजार रहना चाहिए क्योंकि उन्होंने आपको राजनीतिक जीवनदान दिया।

राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, ‘नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं। कह रहे हैं कि तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया। इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उप मुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया? शुक्रगुजार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया।’

दरअसल, राज्य में नई सरकार के गठन के बाद बिहार विधानमंडल का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहा। आरोप-प्रत्यारोप और निजी हमलों के कारण सत्र के आखिरी दिन जमकर बहसा-बहसी हुई। तेजस्वी के कटाक्ष और आरोपों पर उप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आक्रोशित हो गए और गुस्से में तमतमाते हुए सदन में बोलने लगे।

सत्र के आखिरी दिन राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर दर्ज हुए 1991 के एक केस का जिक्र करते हुए निशाना साधा था। इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव के समय नीतीश कुमार की तरफ से 9-9 बच्चों वाले बयान पर भी तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को घेरा। इस पर वे आग बबूला हो गए और गुस्से में नीतीश ने कहा कि हम अब तक चुप थे। यह हमारे बेटे के समान हैं। इनके पिताजी (लालू प्रसाद) हमारी उम्र के हैं। तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो, हम सब जानते हैं।

नीतीश कुमार के इसी बयान पर राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2015 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को याद दिलाया है, जिसमें राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार की जेडीयू ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। राबड़ी देवी ने पूछा है कि सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बनाकर नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया?

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए