गुरुग्राम के एक कूड़े के पहाड़ में लगी आग

गुरुग्राम,               गुरुग्राम के एक कूड़े के पहाड़ में मंगलवार को आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल पर कूड़े के पहाड़ में आग लग गई है। आग लगने के बाद मौके पर विभिन्न दमकल केंद्रों की दस गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है।

पिछले दिनों अग्निशमन विभाग ने यहां पर आग लगने की घटनाएं ज्यादा होने पर एक फायर ब्रिगेड तैनात की थी। लेकिन मंगलवार को आग ज्यादा भड़क गई और काफी दूर तक के क्षेत्र में फैल गई।

गौरतलब है कि पुराने कूड़े के ढेर के नीचे मिथेन गैस बनने लगती है, जिसके ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही कूड़े में आग लग जाती है।बंधवाड़ी में फिलहाल 15 लाख टन पुराना कूड़ा पड़ा हुआ है। 30 मार्च के बाद यहां पर कूड़े में कई बार आग लग चुकी है।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए