दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर में रात 9 बजकर 8 मिनट पर शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक हरियाणा का रोहतक भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई। मई महीनेे में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

इससे पहले 15 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गाजियाबाद, नोएडा, सोनीपत और एनसीआर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

15 मई को सुबह करीब 11.28 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिमी दिल्ली था और इसकी गहराई 13 किलोमीटर नीचे थी। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली का पीतमपुरा था।

15 मई से पहले 3.4 तीव्रता का भूंकप 10 मई को आया था। वहीं 13 अप्रैल को 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। जबकि 14 अप्रैल को भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई थी। 

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए