अपने शिक्षक से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुरु ने दिया आशीर्वाद

अहमदाबाद,              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नवसारी में जब अपने शिक्षक से मिले तो दोनों की खुशी देखने लायक थी। पीएम मोदी ने अपने शिक्षक को प्रणाम किया तो उन्होंने सिर पर हाथ फेरते हुए कुछ उसी अंदाज में आशीर्वाद दिया जिस तरह वह वडनगर के उस स्कूल में कभी बाल नरेंद्र को दिया करते होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ के दौरान 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया। मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज गुजरात गौरव अभियान है। मुझे इस बात का विशेष गौरव हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था। आज मुझे गर्व इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन-जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सीआर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया वश्विास जगा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नवसारी की इस पावन धरती से मैं उनाई माता मंदिर को सिर झुका कर प्रणाम करता हूं। आदिवासी सामर्थ्य और संकल्पों की भूमि पर गुजरात गौरव अभियान का हस्सिा बनना ये भी मेरे लिए अपने आप में गौरव पूर्ण बात है। गुजरात का गौरव, बीते दो दशक में जो तेज विकास हुआ है। सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आंकांक्षाएं इस गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है। आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन करने का अवसर मिला है।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए