एनआईए ने जेएमबी से जुड़े भोपाल टेरर फंडिंग मामले में यूपी के दो स्थानों पर की छापेमारी

लखनऊ,                      राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश) से जुड़े भोपाल टेरर फंडिंग मामले में उत्तर प्रदेश के दो स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी का कारण एनआईए द्वारा मामले में पहले से ही गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों के और लिंक और साजिशों को उजागर करना था।

एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से छह बांग्लादेशी नागरिक हैं और सक्रिय जेएमबी कैडर हैं। ये सभी लोग बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आए और भारत में अपने सहयोगियों की मदद से जाली पहचान पत्र भी बना लिए।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए