बिहार में एक दिन में मिले 12,795 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 1848

पटना,                         बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 12,795 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पिछले 24 घंटे में 98 हजार 763 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12.95 फीसदी हो गई। वहीं, एक दिन पूर्व मिले 12,359 नए संक्रमितों की तुलना में राज्य में 436 अधिक नए संक्रमित मिले। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में 3.40 फीसदी की वृद्धि नए संक्रमितों में हुई।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने रविवार को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पटना में सर्वाधिक 1848 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि गया में 1340, भागलपुर में 681, औरंगाबाद में 682 और बेगूसराय में 525 नए कोरोना संक्रमित मिले। कुल पांच जिलो में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर में 438 और मुजफ्फरपुर में 472 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए अस्पतालों में उपलब्ध बेड्स की जानकारी ऑनलाइन रविवार देर रात से शुरू होगी। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिंक की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमलोगों को दी जाएगी।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए