यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है – पीएम मोदी

नई दिल्ली,            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के हिरोशिमा में G-7 समिट के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। रूस द्वारा पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच ये पहली व्यक्तिगत बैठक हुई है।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है…इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।

ये बैठक तब हुई जब यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान आए हैं। उन्हें पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करना था।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन युद्ध को लेकर दूसरे नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जापान पहुंचने पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के भागीदारों और दोस्तों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। हमारी जीत के लिए सुरक्षा और सहयोग बढ़ाया गया है। आज शांति और करीब आएगी।

बता दें कि इससे एक दिन पहले बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन के कुछ पायलट को एफ-16 लड़ाकू विमानों का प्रशिक्षण देने की योजना को मंजूरी दी थी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन और जेलेंस्की शिखर सम्मेलन में प्रत्यक्ष बातचीत करेंगे।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए