रघुवंश सिंह के साथ राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत बुरा किया – आरके सिंह

पटना, केंद्रीय मंत्री और आरा से भाजपा सांसद आरके सिंह ने कहा है कि दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ राष्ट्रीय जनता दल ने बहुत बुरा किया। उन्हें अपने किए पर शर्मिंदा होना चाहिए। निधन से कुछ दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक भावुक चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को कहा कि रघुवंश बाबू के साथ आरजेडी ने बहुत बुरा किया। ऐसा आदमी जो जिंदगी भर राजा का वफादार रहा। उसको आपने दरकिनार करने की कोशिश की जबकि वो अपने अंतिम समय थे। राजद को शर्मिंदा होना चाहिए कि उन्होंने इस प्रकार से रघुवंश बाबू का अपमान किया।

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ महीने पहले ही राजद उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वे पूर्व सांसद रामा सिंह के आरजेडी में शामिल होने की खबरों से नाराज थे और इस फैसले के पक्ष में नहीं थे। कुछ समय पहले जब रघुवंश प्रसाद की नाराजगी को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि राजद एक समुद्र की तरह है। एक लोटा पानी निकल जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।

You May Also Like

error: ज्यादा चालाक मर्तबान ये बाबू कॉपी न होइए